Page Nav

Grid

latest

चुटकुले ही चुटकुले - पढ़िए हिंदी में चुटकुले | जब गोलू स्वीटी को कम्प्यूटर में कुछ खराबी ठीक करना सिखा रहा था

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने  C4Chutkule blog  में, यहां पर आपको मिलता है रोजाना की तरह ही मजेदार हास्य के चुटकुले और हलकट जोक्स का भं...

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने C4Chutkule blog में, यहां पर आपको मिलता है रोजाना की तरह ही मजेदार हास्य के चुटकुले और हलकट जोक्स का भंडार जिनको पढ़कर आप बेहतर तरीके से मनोरंजन कर सकते हैं
चुटकुले ही चुटकुले - पढ़िए हिंदी में चुटकुले
Image Source : C4Chutkule - Google

चुटकुले ही चुटकुले हिंदी में


गोलू स्वीटी को कम्प्यूटर में कुछ खराबी ठीक करना सिखा रहा था।

गोलू : अब कम्प्यूटर पर राइट क्लिक करो।

स्वीटी : किया।

गोलू : डिवाइस मैनेजर खोलो।

स्वीटी : खोल लिया।

गोलू : अब ऊपर देखो, क्या है?

स्वीटी : पंखा!
----------------------------------

पढ़िए हिंदी में मजेदार चुटकुले

चुटकुले ही चुटकुले - पढ़िए हिंदी में चुटकुले
Image Source : C4Chutkule - Google

एक बार एक मोबाइल कंपनी में मंगलू इंटरव्यू देने गया।

पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको वहां से धक्के देकर भगा दिया गया।

सवाल था, ‘सबसे मशहूर नेटवर्क कौन-सा है?’

मंगलू का जवाब था, ‘कार्टून नेटवर्क!’
----------------------------------------

पढ़े मजेदार जोक्स और चुटकुले

चुटकुले ही चुटकुले - पढ़िए हिंदी में चुटकुले
Image Source : C4Chutkule - Google

प्रेमिका (प्रेमी से) : अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो, पापा आ रहे हैं।

प्रेमी : अरे लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है...!

प्रेमिका : अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है!
----------------------------------

Important Ads