हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने C4Chutkule blog में, यहां पर आपको मिलता है रोजाना की तरह ही मजेदार हास्य के चुटकुले और हलकट जोक्स का भंडार जिनको पढ़कर आप बेहतर तरीके से मनोरंजन कर सकते हैं
![]() |
Image Source : C4Chutkule - Google |
चुटकुले ही चुटकुले हिंदी में
ट्रेन के डिब्बे में लिखा था "रेलवे आपकी संपत्ति है"।
सफर कर रहे पप्पू ने पंखा उतारा और लिख दिया "अपना हिस्सा ले जा रहे हैं, बुरा न मानियेगा!"
----------------------------------
पढ़िए हिंदी में मजेदार चुटकुले
![]() |
Image Source : C4Chutkule - Google |
टीचर( छगन के बेटे से)- अगर तुम्हारी एक जेब में 500 रुपए हों और दूसरी जेब में 700 रुपए हों, तो तुम क्या सोचोगे?
छगन का बेटा: यही कि मैं किसकी पैंट पहन कर आ गया?
----------------------------------------
पढ़े मजेदार जोक्स और चुटकुले
![]() |
Image Source : C4Chutkule - Google |
एक लड़की बोलने वाला तोता खरीदने गई...
दुकान में एक तोते से उसने पूछा-''मैं कैसी लगती हूं?''
तोता-''एकदम आवारा...''
लड़की नाराज होकर दुकानदार से बोली-''ये तो बहुत बदतमीज है...''
दुकानदार ने तोते को पकड़कर पानी में डुबाया और पूछा-''गाली देगा''
तोता-''नहीं''
दुकानदार ने लड़की से कहा-''आप फिर से बात करके देखिए''
लड़की-''अगर मेरे घर पर मेरे साथ एक आदमी आए तो तो तुम क्या सोचोगे?''
तोता-''तुम्हारा पति होगा''
लड़की-''गुड...और अगर 2 आदमी आएं तो तुम क्या सोचोगे?''
तोता-''तुम्हारा पति और देवर होगा...''
लड़की-''अगर 3 आदमी आएं तो....''
तोता-''तुम्हारा पति, देवर और भाई...''
लड़की-''व्हेरी गुड...अगर 4 आदमी आ गए तो....?''
तोता, दुकानदार से-''पानी ले आओ...मैंने पहले ही कहा था ये लड़की एकदम आवारा है....!!''
----------------------------------
0 comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.