हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने C4Chutkule blog में, यहां पर आपको मिलता है रोजाना की तरह ही मजेदार हास्य के चुटकुले और हलकट जोक्स का भं...
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका अपने C4Chutkule blog में, यहां पर आपको मिलता है रोजाना की तरह ही मजेदार हास्य के चुटकुले और हलकट जोक्स का भंडार जिनको पढ़कर आप बेहतर तरीके से मनोरंजन कर सकते हैं
![]() |
Image Source : Amarujala |
Whatsapp Jokes in Hindi
संता एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया लेकिन उसे खाना पसंद नहीं आया।
संता (मैनेजर से) : आपके यहां तो ऐसा बेकार खाना बनता है जिसे कोई कुत्ता भी नहीं खा सकता।
मैनेजर (वेटर से) : साहब के लिए ऐसा खाना लाओ जिसे कुत्ता भी खा सके।
--------------------------------
Funny and Latest Whatsapp Jokes
![]() |
Image Source : Google |
एक बार एक भूत कटिंग करने कटिंग सलून में गए.
नाई : बाद में आओ …………. अभी मैं बीजी हू.
भूत कुछ बोला जो सुनकर नाई बेहोश हो गया.
भूत बोला : सर रख के जा रहा हू …………… कटिंग और
शेविंग करके रखना…….. बाद में ले जाउंगा
----------------------------------
Hindi में Whatsapp चुटकुले
![]() |
Image Source : Google |
पप्पू की क्लास में टीचर ने बच्चो को समझाते हुए बोला.
टीचर: "बच्चो, गरीबों से हमेशा प्यार से पेश आना चाहिए"
पप्पू एक दम से बोला: "अच्छा, अब समझा"
टीचर: "क्या?"
पप्पू: "तभी पापा नौकरानी को गले लगाते है, मम्मी दूधवाले को और दीदी ड्राईवर को
-----------------------------------
व्हाट्सएप जोक्स इन हिंदी
![]() |
Image Source : Google |
एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था।
दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ेगी।
पहला पागल: क्यों?
दूसरा पागल: अबे हेल्मेट नहीं पहना।
पहला पागल: अबे नीचे देख, four व्हीलर है।